Haryana : परिवहन मंत्री अनिल विज का बयान, बोले - भारत पहले से है हिंदू राष्ट्र
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए पूर्ण जागरण का समय आ गया है और भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है।
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए पूर्ण जागरण का समय आ गया है और भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र रहा है। अनिल विज ने कहा कि मोहन भागवत बिल्कुल सही कह रहे हैं। हमें किसी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। हमारी सभ्यता प्राचीन है और 1947 में धर्म के आधार पर हुए विभाजन के बाद यह भूमि हिंदुओं की मातृभूमि हिंदुस्तान है।
किसी से मान्यता की जरूरत नहीं - परिवहन मंत्री अनिल विज
परिवहन मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत की पहचान उसकी सनातन संस्कृति और सभ्यता से है। उन्होंने कहा कि 1947 में देश का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था मुसलमान पाकिस्तान गए और हिंदू हिंदुस्तान में रहे। ऐसे में यह भूमि स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है।
बांग्लादेश हिंसा पर बोले अनिल विज
बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि जब भी किसी हिंदू पर दुनिया में संकट आता है, वह उम्मीद भरी निगाहों से हिंदुस्तान की ओर देखता है। हिंदुओं का केवल एक ही देश है ‘हिंदुस्तान’। हमें एकजुट होकर अपनी ताकत दिखानी चाहिए और बांग्लादेश के हिंदुओं को हौसला देना चाहिए।”
कांग्रेस पर किया कटाक्ष
परिवहन मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी के मनरेगा वाले ट्वीट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी का घूमने का मन ज्यादा रहता है, इसलिए उन्हें पढ़ने का समय नहीं मिलता। मनरेगा में रोजगार पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। इन्हें दिक्कत बस इस बात से है कि इसमें ‘रामजी’ नाम जुड़ गया है और राहुल गांधी को रामजी से डर लगता है।”
What's Your Reaction?