हरियाणा: गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चार युवकों की झुलसने से मौत

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सरस्वती एनक्लेव में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की जलने से मौत हो गई है।

Oct 26, 2024 - 11:12
 29
हरियाणा: गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, चार युवकों की झुलसने से मौत
short circuit in Gurugram
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें चार लोगों की जलने से मौत हो गई है।

बता दें कि देर रात, सरस्वती एनक्लेव में एक कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो जल्दी ही पूरे घर में फैल गई। इस हादसे में चार युवक आग में झुलसकर अपनी जान गंवा बैठे। चारों मृतक बिहार के निवासी थे और वे जे ब्लॉक स्थित हवा महल के नजदीक एक किराए के कमरे में रह रहे थे। घटना के समय इनके परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे।

यह दुखद घटना शुक्रवार और शनिवार की रात करीब दो बजे हुई। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम कर रहे थे। इनमें से एक युवक की शादी हो चुकी थी, और उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली मनाने के लिए घर गए हुए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow