Haryana : अचानक ट्रक से उठने लगा धुआं, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
रविवार की सुबह करनाल हाईवे पर चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक के भीतर बैठे ड्राइवर को अचानक स्मेल आने लगी तभी उसे किसी अनहोनी का आभास हुआ और उसने समय रहते ही ट्रक से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
करनाल में रविवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह लपटों में घिर गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली।
ट्रक में आग लगते ही हाईवे पर चल रहे वाहन अचानक रुक गए, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
केबिन स्मेल आने पर चालक ने तुरंत रोका ट्रक
ट्रक चालक राजबीर ने बताया कि वह सुबह चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। करनाल क्षेत्र में पहुंचते ही उसे ट्रक के केबिन से अजीब सी बदबू महसूस हुई। खतरे को भांपते हुए उसने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। जैसे ही ट्रक रुका, अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। हालात बिगड़ते देख चालक ने बिना देर किए ट्रक से छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकल आया।
आग से हाईवे पर यातायात ठप
ट्रक में आग लगते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। धुएं और आग की वजह से राहगीरों में डर का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को कई घंटे लग गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
शॉर्ट सर्किट की आशंका
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, आग के असली कारणों की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभालते हुए यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया।
यह भी पढ़ें : PM मोदी ने वर्ष 2025 के अंतिम संस्करण को किया संबोधित, देश की गिन...
What's Your Reaction?