Mann Ki Baat : PM मोदी ने वर्ष 2025 के अंतिम संस्करण को किया संबोधित, देश की गिनवाई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि देश नए संकल्प और नई उमंग के साथ विकसित भारत की ओर अग्रसर है, देश को विकसित बनाने के लिए हम सभी देशवासियों को मिलकर प्रयास और कदम से कदम मिलाने की जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्ष 2025 का आखिरी 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से अपने विचार और भारत की उपलब्धियों को साझा करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में भारत ने कई क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी उपलधियां हासिल की। उन्होंने कहा कि चाहे विज्ञान का क्षेत्र हो या खेल का हर जगह भारत ने अपना परचम लहराया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जहां एक ओर वर्ष 2025 में भारत के युवा खिलाड़ियों ने दुनिया भर में अपनी छाप छोड़ी है तो वहीं दूसरी ओर देश की बेटियों ने भी दुनिया भर में अपना लोहा मनवाया है।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता ने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित महसूस करवाया साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए वन्दे मातरम् अभियान में देशवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जो कि इस अभियान की सफलता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजवाया है जिसे देखकर हर कोई चकित रह गया, साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में हुए ध्वजारोहण लोगों को रोमांचित और उत्साहित कर गया।
उन्होंने कहा कि देश नए संकल्प और नई उमंग के साथ विकसित भारत की ओर अग्रसर है, देश को विकसित बनाने के लिए हम सभी देशवासियों को मिलकर प्रयास और कदम से कदम मिलाने की जरूरत है।
What's Your Reaction?