200 रुपए लगाकर रातों रात करोड़पति बना हरियाणा का प्लंबर, 4 सालों से खरीद रहा था लॉटरी
मंगल सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले ही उसने लॉटरी बेचने वाले एजेंट से 200 रुपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी जिसका ड्रॉ 3 दिसंबर को निकला
हरियाणा के हिसार जिले में रहने वाले एक व्यक्ति की रातों रात किस्मत पलट गई। चार सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहे व्यक्ति की डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगी है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सिरसा में अपने परिवार के साथ किराए के एक मकान में रहता था और प्लंबर का काम करता था।
लॉटरी जीतने वाले मंगल सिंह ने बताया कि वह यहां किराए के मकान में रहता है और पिछले चार सालों से लॉटरी की टिकट खरीद रहा था। मंगल सिंह ने आगे बताया कि वह अपना भाग्य आजमाने के लिए वह पिछले चार साल से घूम फिर कर लॉटरी बेचने वाले से लॉटरी खरीद रहा था।
मंगल सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि 4 दिन पहले ही उसने लॉटरी बेचने वाले एजेंट से 200 रुपए में पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी खरीदी थी जिसका ड्रॉ 3 दिसंबर को निकला और उसे डेढ़ करोड़ रुपए का पहला इनाम लगा जिसके बाद पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मंगल सिंह ने डेढ़ करोड़ रुपये जीतने के बाद कहा कि वह इनाम के पैसों से सबसे पहले अपना खुद का घर खरीदेगा और बाकी बचे हुए पैसों का उपयोग अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए करेगा साथ की वह कुछ पैसे दान करेगा।
What's Your Reaction?