हरियाणा सरकार के ‘गब्बर’ बोले - अनिल विज के नाम से भागती हैं दुष्ट आत्माएं

अपनी अलग कार्यशैली और अलग अंदाज को लेकर गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले अनिल विज ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे महावीर बजरंग बली का नाम लेने से भूत पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं भाग जाती हैं।

Nov 14, 2024 - 13:48
 9
हरियाणा सरकार के ‘गब्बर’ बोले - अनिल विज के नाम से भागती हैं दुष्ट आत्माएं
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ :  हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर अलग अंदाज में निशाना साधा है। अपनी अलग कार्यशैली और अलग अंदाज को लेकर गब्बर के नाम से पहचाने जाने वाले अनिल विज ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जैसे महावीर बजरंग बली का नाम लेने से भूत पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं भाग जाती हैं।

अनिल विज ने सभा में बोलते हुए कहा कि "दुष्ट आत्माएं कहीं भी घुस जाती हैं और किसी के भी शरीर में घुसकर उनसे ये गलत काम करवाती हैं"। अनिल विज ने कहा कि ‘‘मेरा नाम भी अनिल विज है, जैसे महावीर का नाम लेने से भूत-पिशाच भाग जाते हैं, वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर भी बुरी आत्माएं चली जाती हैं।" अनिल विज ने कहा कि "ये जो लोग अपनी ताकत से जनता को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, उनको अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया’’। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सीख भी लेना चाहिए कि वो अपनी हरकतों से बाज आ जाएं’। विज ने कहा कि ‘‘किसी के करने से कुछ नहीं होता, लोगों को इस बात को मानना चाहिए कि अगर कर सकते हो तो कुछ भले का काम करो, जनता के हित का काम करो।

"कुछ दुष्ट आत्माओं ने काम रुकवाया" 

दरअसल हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला के अलग-अलग क्षेत्रों में 1.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पांच धर्मशालाओं और कम्यूनिटी सेंटरों का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान गांव कलरहेड़ी में धर्मशाला के शिलान्यास के मौके पर उन्होंने सभा में विपक्ष पर कटाक्ष करते हए ये बातें कही। उन्होंने कहा कि यहां पर एक अच्छी धर्मशाला बनाई जाएगी और अगर और भी ज्यादा धनराशि लगानी होगी तो लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ये धर्मशाला चुनाव से पहले ही मंजूर हो गई थी और इसके अलावा नौ धर्मशालाएं और भी चुनाव से पहले मंजूर हो गई थी, टेंडर भी हो गए थे, वर्क भी अलॉट हो गए थे, लेकिन कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए ये काम रुकवा दिए। उन्होंने कहा कि अगर ये कार्य रोके नहीं होते तो अब तक ये धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow