किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा सरकार अलर्ट, CM ने की अधिकारियों के साथ बैठक
किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा की सीमा में शंभू बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई थी, जिससे आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : किसानों की ओर से एक बार फिर से दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की। सीएम के साथ हुई मीटिंग में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी शत्रुजीत कूपर व एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल भी मौजूद रहे। बता दें कि किसानों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के साथ है। पीएम मोदी ने किसान हितों में काम किया है। कांग्रेस ने किसानों में झूठ फैलाया है। हरियाणा में सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम कर रही है।
बता दें कि किसानों को दिल्ली कूच से रोकने के लिए हरियाणा की सीमा में शंभू बॉर्डर पर बैरिकेटिंग की गई थी, जिससे आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इस पर किसानों का एक दल मौके पर ही धरना देकर बैठ गया था। अब किसानों की ओर से एक बार फिर से 6 दिसंबर को दिल्ली कूच का ऐलान किया गया है।
What's Your Reaction?