हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, 3% बढ़ाया महंगाई भत्ता
अनुराग रस्तोगी ने अपने आदेश में कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी इससे राहत मिलेगी बता दें कि इसका भुगतान आगामी वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा।
हरियाणा में नई सरकार का गठन होने के बाद प्रदेश की नायब सरकार अपने कर्मचारियों और प्रदेश की जनता को तरह-तरह से लाभ पहुंचाने का काम कर रही है इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है बता दें कि इसका लाभ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा।
फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिसके बाद अब यह 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।
अनुराग रस्तोगी ने अपने आदेश में कहा कि सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों को भी इससे राहत मिलेगी बता दें कि इसका भुगतान आगामी वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा।
What's Your Reaction?