Haryana : अवैध हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश, भारी मात्रा में पिस्टल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतक में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
रोहतक में पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
दो आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुरुक्षेत्र के शाहाबाद क्षेत्र निवासी रमन और पानीपत निवासी रविंद्र के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर रोहतक पहुंचे थे। वे यहां एक सक्रिय आपराधिक गिरोह को हथियार सौंपने वाले थे, जिनका इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात में किया जाना था। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
15 अवैध हथियार और 34 जिंदा कारतूस बरामद
रोहतक के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि CIA-2 टीम ने जलेबी चौक के पास पुल के नीचे कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 15 अवैध हथियार बरामद हुए, जिनमें 13 पिस्टल और 2 देसी कट्टे शामिल हैं। इसके अलावा 34 जिंदा कारतूस भी पुलिस के हाथ लगे हैं।
विदेशी गैंगस्टर के इशारे पर करते थे काम
SP सुरेंद्र भौरिया के अनुसार, गिरफ्तार युवक विदेश में बैठे एक गैंगस्टर के लिए काम करते थे और उसी के निर्देश पर हथियारों की सप्लाई का काम संभाल रहे थे। दोनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए गैंगस्टर के संपर्क में आए थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन युवकों के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी जानकारी जुटाई जा रही है।
What's Your Reaction?