हरियाणा में आ गई शपथ ग्रहण की तारीख ? जानिए किस दिन होगा सरकार का गठन ?

हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। बीजेपी ने बहुमत हासिल कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के दावे को पेश कर चुकी है, अब सबकी नजर सरकार के गठन पर है, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है।

Oct 9, 2024 - 15:52
 74
हरियाणा में आ गई शपथ ग्रहण की तारीख ? जानिए किस दिन होगा सरकार का गठन ?
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। बीजेपी ने बहुमत हासिल कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के दावे को पेश कर चुकी है, अब सबकी नजर सरकार के गठन पर है, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। चुनाव के परिणाम आने के अगले ही दिन सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की है।

इस दिन हो सकता है नई सरकार का गठन

हरियाणा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया था कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ही होंगे। हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज भी सीएम बनने को लेकर दावा कर चुके हैं। आधिकारिक तौर पर तो नई सरकार की गठन की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स में खबरें है कि विजया दसवीं के दिन यानी 12 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा में नई सरकार का गठन कर सकती है।

हरियाणा में भाजपा की जीत के साथ प्रदेश के लोगों को अगली सरकार के गठन का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि सरकार का गठन करने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में विधायकों के साथ बैठक करेगा, इसके बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्रियों की भी चर्चा होगी कि किसे क्या पद सौंपा जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow