Haryana Election : लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें- PM मोदी
प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है, मतदान के शुरूआती दौर में प्रदेश के कई दिग्गज नेता वोट कर चुके हैं।
देश के अलग- अलग नेता भी प्रदेशवासियों से मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हरियाणा वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें।
बता दें कि आज प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला समेत 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा जहां एक ओर इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है गौरतलब हो कि इस चुनाव का नतीजा 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?