ट्रंप की धमकी के बाद इजरायली बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हुआ हमास
गौरतलब हो कि अभी इजरायल के 48 बंधक हमास के पास हैं, जिनमें से करीब 20 की मौत हो चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए एक 20 सूत्रीय शांति प्रस्ताव तैयार किया है, जिस पर इजरायल ने सहमति जताई है साथ ही हमास ने भी बंधकों की रिहाई और गाजा की सत्ता अन्य फलस्तीनियों को सौंपने की बात मान ली है। हालांकि शांति प्रस्ताव के कई अन्य बिंदुओं पर अभी हमास ने चर्चा के बाद फैसला लेने की बात कही है।
बता दें कि ट्रंप ने हमास को शांति प्रस्ताव पर फैसला लेने के लिए रविवार शाम छह बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, ट्रंप ने धमकी दी कि अगर हमास ने शांति प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। जिसके बाद हमास 7 अक्टूबर 2023 को बंधक बनाए गए इजरायली लोगों को रिहा करने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि कई बिंदुओं पर अभी फैसला होना बाकी है, लेकिन बंधकों की रिहाई गाजा में शांति लाने के लिए बड़ा कदम है।
गौरतलब हो कि अभी इजरायल के 48 बंधक हमास के पास हैं, जिनमें से करीब 20 की मौत हो चुकी है। बंधकों की 72 घंटे में रिहाई होनी है...इसके बदले में इजरायल गाजा में हमले रोकने के लिए तैयार हो गया है साथ ही गाजा से इजरायली सेना की वापसी की भी शर्त है।
What's Your Reaction?