गुजरात की रिया सिंघा ने जिता Miss Universe India 2024 का खिताब
मिस यूनिवर्स का ताज ये वो खिताब जिसका जीतना हर उस महिला का सपना होता है। जो सालों से इसकी तैयारी कर रही हो और उन्हीं में से एक है गुजरात की रिया सिंघा।
मिस यूनिवर्स का ताज ये वो खिताब जिसका जीतना हर उस महिला का सपना होता है। जो सालों से इसकी तैयारी कर रही हो और उन्हीं में से एक है गुजरात की रिया सिंघा। जिन्होंने Miss Universe India 2024 का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जयपुर में हुए इस मिस यूनिवर्स इंडिया में रिया को उर्वशी रौतेला ने क्राउन पहनाया इस जीत के बाद अब रिया सिंघा मैक्सिको में आयोजित होने वाले मिस यूनिवर्स 2024 में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी।
51 फाइनलिस्ट ने लिया था भाग
यह वाकई गर्व की बात है क्योंकि मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के लिए 51 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया था। इन सभी को रिया सिंघा ने पछाड़ते हुए ये खिताब अपने नाम किया है। खूबसूरती का परचम लहराने वाली रिया सिंघा 19 साल की एक मॉडल हैं, जो गुजरात की रहने वाली हैं। तो वहीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद रिया सिंघा ने कहा, 'आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं। मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।
What's Your Reaction?