गोविंदा ने 'अवतार 3' से की अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत ? जानें क्या है वायरल हो रहे वीडियो का पूरा सच…
गोविंदा ने एक बार दावा किया था कि जेम्स कैमरन ने उन्हें अपनी फिल्म 'अवतार' में लीड रोल ऑफर किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी दावा किया कि फिल्म का टाइटल भी उन्होंने ही फिल्ममेकर को सजेस्ट किया था।
जेम्स कैमरून की फिल्मों का जादू दुनियाभर के दर्शकों पर हमेशा सिर चढ़कर बोलता है। हाल ही में उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म सीरीज का तीसरा भाग ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ सिनेमाघरों में रिलीज हुआ है और बॉक्स ऑफिस खूब धूम मचा रहा है। इस फिल्म ने अपने पहले सोमवार को करीब 8.5 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की। अब तक भारत में यह फिल्म लगभग 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने अभिनेता गोविंदा के फैंस को उत्साहित कर दिया है। वायरल क्लिप में गोविंदा को ‘नावी’ अवतार में दिखाया गया है, जिसे देखकर लोग कयास लगाने लगे कि शायद ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में उनका कैमियो है। हालांकि, इस वीडियो के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है।
क्या ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में गोविंदा का कैमियो है?
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में गोविंदा, जेम्स कैमरून की फिल्म के दृश्य में नजर आते हैं और अपनी 1997 की सुपरहिट फिल्म दीवाना मस्ताना का मशहूर डायलॉग “हटा सावन की घटा” बोलते दिखाई देते हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म के तीसरे भाग में गोविंदा का खास कैमियो है। इस दावे ने फैंस को असमंजस में डाल दिया, लेकिन हकीकत इससे अलग है।
एआई से बनाया गया है वायरल वीडियो
अगर आपको भी यह लग रहा है कि गोविंदा सच में ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का हिस्सा हैं, तो बता दें कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है। दरअसल, यह एक एआई जनरेटेड क्लिप है, जिसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है। इस वीडियो को गोविंदा के उस पुराने बयान से जोड़कर बनाया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें ‘अवतार’ में काम करने का ऑफर दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
‘अवतार’ को लेकर गोविंदा का पुराना दावा
गोविंदा ने अभिनेता मुकेश खन्ना के साथ बातचीत में यह दावा किया था कि जेम्स कैमरून ने उन्हें 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ के पहले भाग में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने दो बार कैमरून से मुलाकात की और फिल्म का नाम ‘अवतार’ रखने का सुझाव भी उन्होंने ही दिया था। लेकिन जब उन्हें रोल ऑफर हुआ, तो उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया।
क्यों ठुकराई थी गोविंदा ने ‘अवतार’?
गोविंदा के मुताबिक, जेम्स कैमरून ने उन्हें बताया था कि फिल्म का हीरो विकलांग होगा और पूरे शरीर पर नीला रंग लगाया जाएगा। इस पर उन्होंने साफ मना कर दिया। गोविंदा ने कहा था,
“उन्होंने मुझे 18 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, लेकिन मैंने कहा कि मुझे ये फिल्म नहीं करनी। अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करवाता, तो अस्पताल में रहना पड़ता। हमारा शरीर ही हमारा सबसे बड़ा साधन है।”
इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि, कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गोविंदा का ‘नावी’ अवतार महज एआई की कलाकारी है, न कि जेम्स कैमरून की फिल्म में कोई असली कैमियो।
यह भी पढ़ें : घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस-सेना का जॉइंट ऑपरेशन, 80 से ज्यादा...
What's Your Reaction?