अगर आपको भी आया है पैन कार्ड जल्दी अपडेट का मैसेज, तो हो जाइए सावधान, पहले जान लें इसकी सच्चाई

आज की डिजिटल दुनिया में स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं। PIB Fact Check ने ऐसे ही एक तरीके को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है।

Aug 23, 2024 - 16:17
 25
अगर आपको भी आया है  पैन कार्ड जल्दी अपडेट का मैसेज, तो हो जाइए सावधान, पहले जान लें इसकी सच्चाई

आज की डिजिटल दुनिया में स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं। PIB Fact Check ने ऐसे ही एक तरीके को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। स्कैमर्स एक फर्जी मैसेज सर्कुलेट कर रहे हैं, जिसे India Post की तरफ से होने का विश्वास दिला कर, लोगों के साथ बैंक फ्रॉड किया जा रहा है। PIB ने इस तरह के मैसेज को फर्जी बताया है। PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिख यूजर्स को ऐसे मैसेज से सावधान रहने के लिए कहा है, जो इंडिया पोस्ट के नाम पर आ रहे हैं।

क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली

 मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आपको जल्द से जल्द अपने पैनकार्ड की डिटेल्स अपडेट करनी होगी, वरना आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। स्कैमर्स इस मैसेज के साथ एक लिंक भी भेज रहे हैं, जिस पर क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। इस तरह के मैसेज से बचने के लिए, तुरंत इनपर जवाब न दें और न ही मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। वहीं अगर किसी कंपनी के नाम से मैसेज आता है तो उसे वेरिफाई जरूर करें। साथ ही, अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow