Goa : दिल्ली से आरोपी अजय गुप्ता गिरफ्तार, CM ने सभी अवैध क्लब गिराने के दिए आदेश
पुलिस टीम जब उसके घर पहुंची, तो वह फरार मिला। इसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर गोवा ले आई है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
गोवा में बिर्च बाय रोमीओ लेन नाइट क्लब में हुई भीषण आग की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए एक और आरोपी अजय गुप्ता को नई दिल्ली से हिरासत में ले लिया है। अजय गुप्ता इस मामले से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, ताकि वह देश से बाहर न जा सके। पुलिस टीम जब उसके घर पहुंची, तो वह फरार मिला। इसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। अब पुलिस उसे हिरासत में लेकर गोवा ले आई है, जहां उससे पूछताछ जारी है।
क्या है मामला?
यह हादसा 6-7 दिसंबर की मध्यरात्रि को गोवा के वागाटोर स्थित बिर्च बाय रोमीओ लेन नाइट क्लब में हुआ था, जहां आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। शुरू में आग का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा था, लेकिन जांच में सामने आया कि परिसर में रखे गए पटाखों की वजह से आग भड़की। घटना के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे ने देशभर में नाइट क्लबों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई राज्यों में अब नाइट क्लबों की सुरक्षा जांच तेज कर दी गई है और प्रशासन सख्त रुख अपनाने लगा है।
लूथरा भाइयों पर बढ़ी कार्रवाई
इस घटना के बाद से फरार चल रहे दिल्ली के कारोबारी लूथरा ब्रदर्स पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि आग लगते ही दोनों भाई बैंकॉक भाग गए। दोनों के गोवा में कई लग्जरी नाइटक्लब और रेस्तरां हैं। गोवा पुलिस और केंद्र सरकार अब इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की तैयारी कर रही है, जिससे उनकी लोकेशन और गतिविधियों का पता चल सके। इसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस और प्रत्यर्पण (extradition) की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
यह पहला मामला नहीं है जब कोई बड़ा आरोपी घटनाओं के बाद भारत से भागा हो। इंटरपोल की सूची में पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल भारतीय नाम शामिल हैं, जो विदेश में रह रहे हैं और जिनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और पुलिस ने संकेत दिए हैं कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
What's Your Reaction?