Goa : नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी लूथरा ब्रदर्स लाया गया दिल्ली
गोवा के चर्चित अग्निकांड मामले में फरार आरोपी और नाइट क्लब के ओनर गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से भारत लाया गया है।
गोवा के चर्चित अग्निकांड मामले में फरार आरोपी और नाइट क्लब के ओनर गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से भारत लाया गया है। शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे दोनों इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, जहां गोवा पुलिस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
6 दिसंबर को लगी थी भीषण आग
6 दिसंबर को गोवा के अंजुना इलाके में स्थित नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि नाइट क्लब में सुरक्षा और फायर सेफ्टी मानकों का उल्लंघन किया गया था। घटना के बाद से ही दोनों भाई थाईलैंड भाग गए थे, जिन्हें अब भारत लाया गया है।
एयरपोर्ट पर हुई औपचारिक गिरफ्तारी
दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा पुलिस की टीम पहले से मौजूद थी। इमिग्रेशन और मेडिकल जांच पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को औपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया। अब पुलिस दोनों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी, जहां 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी।
गोवा लाया जाएगा आज रात
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद आज देर रात दोनों को गोवा ले जाया जाएगा। गोवा पहुंचते ही उन्हें अंजुना पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ और सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। संभावना है कि 17 दिसंबर को दोनों आरोपियों को मापुसा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गोवा सरकार ने बनाई विशेष कानूनी टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए गोवा सरकार ने विशेष कानूनी टीम का गठन किया है। इस टीम में कानून विभाग और अभियोजन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल किए गए हैं ताकि केस की पैरवी मजबूत की जा सके। पुलिस ने दोनों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके तहत अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है।
जांच जारी, सबूत जुटाने में जुटी पुलिस
जांच अधिकारी लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ सभी सबूत और नियम उल्लंघनों से जुड़ी जानकारियां इकट्ठी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह अदालत में मजबूत चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
What's Your Reaction?