सोनीपत : सरकारी स्कूल में छात्राओं को पहनाई बुर्का ड्रेस, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

सोनीपत जिले के बडोली गांव के सरकारी स्कूलों में आयोजित ईद के त्योहार पर छात्राओं को बुर्का पहनाए जाने की फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर बवाल किया।

Sep 13, 2024 - 13:33
 43
सोनीपत  : सरकारी स्कूल में छात्राओं को पहनाई बुर्का ड्रेस, हिंदू संगठनों ने काटा बवाल

सोनीपत जिले के बडोली गांव के सरकारी स्कूलों में आयोजित ईद के त्योहार पर छात्राओं को बुर्का पहनाए जाने की फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जमकर बवाल किया। स्कूल में हंगामे की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। 

शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद, स्कूल में सर्वधर्म कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और टीचरों पर हिंदू संगठन के लोगों ने विशेष धर्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए हैं। स्कूल प्रिंसिपल प्रवीन गुलिया ने ग्रामीणों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं बीच आकर माफी मांगी और कहा कि आगे से हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम स्कूल में नहीं होंगे। उधर, हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने स्कूल के पूरे स्टाफ के तबादले मांग की है।  जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि आगे से इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी। फिलहाल, किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाना कोई मकसद नहीं था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow