DMRC ने यात्रियों के लिए शुरू की ये खास सुविधा, जानें

यह सुविधा देश में पहली बार दिल्ली मेट्रो में शुरू की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद आप अपने मोबाइल फोन को स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में DMRC एप इंस्टॉल करना होगा। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने गुरुवार को मेट्रो भवन में इस नई सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया। मेट्रो यात्री शुक्रवार से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Sep 13, 2024 - 13:07
 28
DMRC ने यात्रियों के लिए शुरू की ये खास सुविधा, जानें
Advertisement
Advertisement

अगर आप मेट्रो से यात्रा करते हैं और आपको स्मार्ट कार्ड साथ रखना बाध्यकारी है तो अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट यानी एमजेक्यूआरटी की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। यह सुविधा देश में पहली बार दिल्ली मेट्रो में शुरू की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद आप अपने मोबाइल फोन को स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में DMRC एप इंस्टॉल करना होगा। दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने गुरुवार को मेट्रो भवन में इस नई सुविधा का औपचारिक शुभारंभ किया। मेट्रो यात्री शुक्रवार से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यात्रियों का समय बचेगा

DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार के मुताबिक इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का लागू होना डीएमआरसी की बुकिंग में आसानी की पहल का एक हिस्सा है 

अब टिकट के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा

इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अब कस्टमर केयर काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीन के सामने लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। अब यात्री कहीं से भी आसानी से मल्टीपल जर्नी वाला क्यूआर कोड टिकट खरीदकर मेट्रो में कई बार यात्रा कर सकेंगे। विकास कुमार ने इस सुविधा को लॉन्च करते हुए बताया कि एमजेक्यूआरटी के साथ ही स्मार्ट कार्ड, एनसीएमसी कार्ड, पेपर टिकट, सिंगल जर्नी क्यूआर कोड जैसे अन्य टिकटिंग विकल्प भी पहले की तरह जारी रहेंगे।

एक क्यूआर कार्ड से कई बार कर सकेंगे यात्रा

अभी तक दिल्ली मेट्रो में जो सुविधा उपलब्ध है, उसके तहत क्यूआर कोड वाले पेपर टिकट मिलते हैं या फिर आप ऐप के जरिए क्यूआर टिकट खरीदते हैं। इस टिकट का इस्तेमाल आप सिर्फ एक बार ही कर सकते थे। यानी अगर आपको कहीं जाना है तो आप क्यूआर कोड का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही कर सकते थे। एक बार यात्रा पूरी हो जाने के बाद वह क्यूआर कोड आपके किसी काम का नहीं रहेगा। लेकिन नई व्यवस्था में लोग सिर्फ एक क्यूआर कोड खरीदकर कई बार यात्रा कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow