पंजाब के पूर्व मंत्री और अकाली दल के नेता ने राहुल गांधी से की मुलाकात, कांग्रेस में होंगे शामिल
अकाली दल में शामिल होने से पहले अनिल जोशी बीजेपी के नेता थे और वह भाजपा की टिकट पर अमृतसर उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं।
पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल नेता अनिल जोशी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के साथ मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद की।
बता दें कि अनिल जोशी अकाली दल के उपाध्यक्ष हैं और 2022 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवार भी थे। अकाली दल में शामिल होने से पहले अनिल जोशी बीजेपी के नेता थे और वह भाजपा की टिकट पर अमृतसर उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। वहीं इसके अलावा वे शिरोमणी अकाली दल- बीजेपी गठजोड़ के दौरान सरकार में मंत्री के पद भी रहे चुके हैं, लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में बीजेपी से मतभेद के कारण 2021 में वह वह भाजपा छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गए थे।
और ऐसा उन्होंने क्यों किया था ? इस सवाल पर उनका कहना था कि जनता के हक के लिए लड़ना ही उनकी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृतसर के हर वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई के लिए वह लड़ते रहेंगे
What's Your Reaction?