कनाडा को लेकर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का आया ब्यान, जानें क्या कुछ कहा
कनाडा इस मामले में पीछे है।" विदेश मंत्री ने कनाडा के साथ संबंधों को लेकर आगे कहा, "संबंधों की मौजूदा स्थिति की कल्पना करना मुश्किल है।"
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कनाडा और अमेरिका को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों देशों में से कौन सा देश भारत के लिए समस्या या चुनौती है। डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि पूरा पश्चिमी हिस्सा नहीं समझता। वे समझते हैं, कई लोग एडजस्ट भी करते हैं। कुछ कम करते हैं लेकिन मैं कहूंगा कि कनाडा इस मामले में पीछे है।" विदेश मंत्री ने कनाडा के साथ संबंधों को लेकर आगे कहा, "संबंधों की मौजूदा स्थिति की कल्पना करना मुश्किल है।"
भारत और चीन के संबंधों को लेकर डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हम पड़ोसी हैं लेकिन हमारा सीमा मुद्दा अनसुलझा है। अगर दो देश एक ही समय अवधि में आगे बढ़ रहे हैं तो स्थिति आसान नहीं है। मुझे लगता है कि कूटनीति की बहुत जरूरत होगी। हमारे बीच संतुलन कैसे बनेगा, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी चुनौती है।" चीन के साथ एलएसी सीमा विवाद के सवाल पर भारत के विदेश मंत्री ने दो टूक जवाब दिया, "साल 2020 में भारत की ओर से जहां पेट्रोलिंग की गई थी, हम वहां पेट्रोलिंग पर जा सकेंगे।"
What's Your Reaction?