खाद्य आपूर्ति राजेश नागर ने बताया,हरियाणा में BPL परिवारों के बढ़ने की वजह
हरियाणा की करीब 70 प्रतिशत जनता के बीपीएल कार्ड बनने के बाद कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों और प्रदेश में बढ़ रही गरीबी को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बड़ा बयान दिया है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा की करीब 70 प्रतिशत जनता के बीपीएल कार्ड बनने के बाद कांग्रेस की ओर से उठाए जा रहे सवालों और प्रदेश में बढ़ रही गरीबी को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने बड़ा बयान दिया है। राजेश नागर ने कांग्रेस के आरोपों को जिक्र करते हुए उसे (कांग्रेस) को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। राजेश नागर ने कहा कि पूरे देश में बीपीएल के लिए सालाना आय की सीमा एक लाख 20 हजार रुपए रखी गई है। हरियाणा में इस सीमा को बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपए किया गया है। इसलिए हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
‘कांग्रेस अपना स्टैंड स्पष्ट करें’
नागर ने कहा कि पहले जब लोगों के कार्ड नहीं बनते थे, उस समय भी कांग्रेस के लोगों को दिक्कत होती थी। अब जब लोगों के कार्ड बन गए हैं तो अब भी उन्हें दिक्कत हो रही है। इसलिए कांग्रेस पहले अपना स्टैंड स्पष्ट करें कि वह क्या चाहती है ? क्या कांग्रेस के नेता नहीं चाहते कि प्रदेश के गरीब को उसका हक मिले ? या फिर वह यह चाहते हैं कि जिन लोगों के बीपीएल कार्ड बन गए हैं, उन्हें काट दिया जाए ? पहले कांग्रेस के नेता दोनों बातों पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें, उसके बाद सरकार अपना फैसला बता देगी।
‘पूरी जांच और तहकीकात के बाद बनी सूची’
प्रदेश में 370 पटवारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप वाली लिस्ट वायरल होने को लेकर राजेश नागर ने कहा कि इस बारे में जांच हो रही है कि यह लिस्ट बाहर कैसे आ गई, लेकिन भ्रष्ट पटवारियों पर कार्रवाई जरूर होगी। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्ट हैं, उन्हें तो दिक्कत होगी ही, लेकिन इनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। नागर ने दावा किया कि पूरी जांच, तहकीकात और जानकारी हासिल करने के बाद ही यह लिस्ट बनाई गई है। जांच में जो भी भ्रष्टाचार में लिप्त मिला, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। यदि किसी भी अधिकारी की जनता के साथ डीलिंग सही नहीं है उस पर भी कार्रवाई होगी।
‘2-3 महीने में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे’
प्रदेश के करीब 10 हजार राशन डिपो पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों के बारे में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने कहा कि इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2 से 3 महीने के भीतर सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
‘अधिकारियों को दिए निर्देश’
राजेश नागर ने कहा कि राशन डिपो की मिलने वाली शिकायतों का हल निकालने के लिए हर अधिकारी को 4-4 डिपो की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा गया है। साथ ही उन्हें महीने में सभी 4 डिपो पर जांच मुआयना करने को भी कहा गया है। इस दौरान यदि किसी डिपो पर कोई कमी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
‘संकल्प पूरा करने के लिए हो रही बैठकें’
राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सोच, नेक नीयत और नीति के कारण ही हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बन पाई है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने घोषणा पत्र में जनता के साथ जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शपथ लेने से पहले 24 हजार युवाओं को नौकरी देने अपना पहला वादा पूरा किया था। बचे हुए वादों को पूरा करने के लिए अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है।
‘यह केवल राजनीतिक स्टंट’
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली पर लगे दुष्कर्म के आरोप को लेकर राजेश नागर ने कहा कि यह केवल राजनीतिक स्टंट है। मामले की गवाह ने भी इसे लेकर अपना बयान दे दिया है। अब जल्द ही सभी बातें स्पष्ट हो जाएंगी।
What's Your Reaction?