सरकार की सख्ती के बाद 'X' ने मानी गलती, 3,500 अश्लील कंटेट और 600 से ज्यादा अकाउंट किए डिलीट

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 2 जनवरी 2026 को X को नोटिस जारी कर Grok या अन्य AI से बने वल्गर, अश्लील कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया था।

Jan 11, 2026 - 14:04
Jan 11, 2026 - 14:52
 10
सरकार की सख्ती के बाद 'X' ने मानी गलती, 3,500 अश्लील कंटेट और  600 से ज्यादा अकाउंट किए डिलीट

सरकार की सख्ती के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' ने अश्लील कंटेंट को लेकर गलती मानी और 3,500 से अधिक पोस्ट ब्लॉक कर 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट किए। यह कार्रवाई मुख्य रूप से X के AI टूल Grok से उत्पन्न अश्लील सामग्री पर केंद्रित थी।

घटना का विवरण
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 2 जनवरी 2026 को X को नोटिस जारी कर Grok या अन्य AI से बने वल्गर, अश्लील कंटेंट को हटाने का निर्देश दिया था। सरकार ने चेतावनी दी थी कि अनुपालन न होने पर आईटी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होगी, जिसमें 'सेफ हार्बर' स्थिति रद्द हो सकती है। X ने अनुपालन रिपोर्ट सौंपी, लेकिन शुरुआत में अपर्याप्त पाई गई।

पृष्ठभूमि
दरअसल, शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने 2 जनवरी को AI चैटबोट Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर आईटी मिनिस्टर को लेटर लिखा था। इसके बाद केंद्र सरकार ने उसी दिन X को चेतावनी देते हुए कहा था कि AI ऐप Grok से बनाई जा रही अश्लील, कंटेंट को तुरंत हटाए, नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके जवाब में पहले X के मालिक इलॉन मस्क ने कहा था कि गलती टूल की नहीं है बल्कि ऐसा करने वाले यूजर्स की है।

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में X पर आरोप लगाते हुए 10 जनवरी को फिर से एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि Grok के माध्यम से आपत्तिजनक और यौन रूप से उत्तेजक इमेज जेनरेशन को पूरी तरह से रोकने की बजाय केवल पेड यूजर्स तक सीमित कर दिया है।उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म निंदनीय व्यवहार को मॉनिटाइज कर रहा है, यह शर्मनाक है।

X की प्रतिक्रिया
X ने अपनी गलती स्वीकार की और सरकारी सूत्रों के अनुसार भारतीय कानूनों का पूर्ण पालन करने का आश्वासन दिया। कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है और वह वहां के नियमों का सम्मान करेगी। कंपनी ने स्पष्ट किया कि आगे अश्लील इमेजरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने तुरंत एक्शन लेने की चेतावनी दी जिसके बाद X ने गलती मानी और कड़ी कार्रवाई करते हुए 3,500 अश्लील पोस्ट कर दिए साथ ही 600 से ज्यादा अकाउंट डिलीट भी किए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow