अमृतसर में पांच सिंह साहिबानों की हुई बैठक, पंथ से जुड़े मामलों पर की गई चर्चा
बैठक में पंथ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बैशाखी समागम को लेकर बड़े फैसले लिए गए।

अमृतसर में पांच सिंह साहिबानों की अहम बैठक हुई। श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गरगज की अगुवाई में हुई बैठक में आठ प्रस्ताव पास किए गए।
बैठक के बाद जत्थेदार कुलदीप सिंह गरगज ने बताया कि बैठक में पंथ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही बैशाखी समागम को लेकर बड़े फैसले लिए गए। बैठक में ग्रंथी सिखों की बहाली को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है।
इस अहम बैठक में जत्थेदार कुलदीप सिंह गरगज के अलावा श्री अकाल तख्त साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी सिंह साहिब ज्ञानी जोगिंदर सिंह और श्री अकाल तख्त साहिब से पंज प्यारा ज्ञानी मंगल सिंह भी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






