पंजाब में कब बंद होगा Gun कल्चर ? फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान हुई फायरिंग, नाबालिग बच्चे की हुई मौत
सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग के बाद गुरसेवक सिंह और गुरप्रीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां नाबालिग लड़के की मौत हो गई है और गुरप्रीत सिंह फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।

अमृतसर देहाती के गांव खबहे राजपूतों में एक फुटबॉल टूर्नामेंट दौरान फायरिंग होने का मामला सामने आया है। थाना मेहता प्रभारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना मेहता अंतर्गत पड़ते गांव खबे राजपूता में 5 रोजा फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया जा रहा था। जहां आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ था जिसके बाद पहली और दूसरी विजेट टीम को सम्मान चिन्ह देने के बाद इलाके के स्नेहियों को सम्मानित किया जा रहा था कि इसी दौरान ग्राउंड में गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद ग्राउंड में हाजिर लोगों में हड़कंप मच गया। थाना मेहता प्रभारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन फायर हुए।जिस दौरान ग्राउंड में हाजिर नाबालिग गुरसेवक सिंह निवासी गांव नंगली और छुट्टी पर आए फौजी जवान गुरप्रीत सिंह को गोली लगी है।
थाना मेहता प्रभारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार इस फायरिंग के बाद गुरसेवक सिंह और गुरप्रीत सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां नाबालिग लड़के की मौत हो गई है और गुरप्रीत सिंह फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।
उक्त घटना के बाद लोगों में आक्रोश जताया जा रहा है और खबर लिखने तक मृतक युवक गुरसेवक सिंह के परिवारिक सदस्यों के इलावा इलाके के लोगों द्वारा थाना महत के समक्ष पड़ते बटाला बाबा बकाला साहिब मुख्य मार्ग पर धरना लगा दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा अज्ञात बाइक सवार हमलावरों को पकड़ने की मांग की जा रही है।
फिलहाल पुलिस द्वारा इलाके में नाकेबंदी कर इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। सूत्रों अनुसार मृतक लड़का गुरसेवक सिंह निवासी नंगली नजदीकी गांव खबबे के टूर्नामेंट में आया था और वह 3 बहनों का इकलौता भाई था।
What's Your Reaction?






