हरियाणा में बंद रहेंगे परिवार पहचान पत्र और सरल के पोर्टल, जानिए कारण
हरियाणा सरकार की ओर से हर काम को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किए जाने क बाद अब हर व्यक्ति पोर्टल पर निर्भर होकर रह गया है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार की ओर से हर काम को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किए जाने क बाद अब हर व्यक्ति पोर्टल पर निर्भर होकर रह गया है। ऐसे में यदि किसी कारण से कोई पोर्टल समय पर नहीं चलता तो उस व्यक्ति पर उसका काफी असर पड़ सकता है।
इसलिए हरियाणा के नागरिकों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए पोर्टल से संबंधित एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। हरियाणा में दो दिन यानि 25 और 26 जनवरी को सरल और परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी ऑनलाइन सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी।
इस कारण से बंद रहेंगी सेवाएं
हरियाणा राज्य डाटा सेंटर 25 और 26 जनवरी को पोर्टल को अपग्रेड करेगा। इस दौरान रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, और अन्य सरल सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन प्रक्रियाएं बाधित रहेंगी।
डाटा सेंटर की टीम इन सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का प्रयास करेगी। साथ ही यदि किसी व्यक्ति को इन सेवाओं की जरूरत हैं तो वह 25 जनवरी से पहले अपने दस्तावेज बनवा लें, जिससे वह होने वाली असुविधा से बच सके, क्योंकि डाउन टाइम के दौरान सरल और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से संबंधित किसी भी ऑनल इन सेवा का उपयोग नहीं हो पाएगा।
What's Your Reaction?