हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम का अंबाला में सेंट्रल जेल का निरीक्षण, बंदियों से की मुलाकात
हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं और उनके हालात का जायजा लेने के लिए मानवाधिकार आयोग की टीम ने अंबाला सेंट्रल जेल का दौरा किया।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं और उनके हालात का जायजा लेने के लिए मानवाधिकार आयोग की टीम ने अंबाला सेंट्रल जेल का दौरा किया। हरियाणा मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा और आयोग के सदस्य कुलदीप जैन और दीप भाटिया के अंबाला पहुंचने पर डीसी, एसपी, एसडीएम और एसपी जेल ने उनका स्वागत किया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आयोग के अध्यक्ष जस्टिस ललित बत्रा ने अंबाला सेंट्रल जेल का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में बंद कईं कैदियों और बंदियों से मुलाकात भी की। आयोग की ओर से अकसर इस प्रकार के दौरे कर वहां मिलने वाली खामियों को लेकर सरकार को उस बारे में अवगत कराया जाता है, जिस पर सरकार की ओर से कार्रवाई कर व्यवस्था को दुरुस्त किया जाता है। इससे पहले भी मानवाधिकार आयोग की सिफारिशों पर जेलों की कार्यप्रणाली में सुधारीकरण के कार्य हो चुके हैं
What's Your Reaction?