Eternal ग्रुप (Zomato) के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने छोड़ा CEO पद, जानें अब किसे सौंपी जिम्मेदारी

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है।

Jan 21, 2026 - 17:27
Jan 21, 2026 - 17:30
 11
Eternal ग्रुप (Zomato) के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने छोड़ा CEO पद, जानें अब किसे सौंपी जिम्मेदारी

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अल्बिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।

How Deepinder Goyal Built Zomato from Scratch - Blog

दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा ग्रुप CEO पद ?

दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि वह ग्रुप CEO का पद छोड़ रहे हैं, लेकिन वाइस चेयरमैन के रूप में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बने रहेंगे। उन्होंने अल्बिंदर ढींडसा को इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। अपने फैसले को लेकर गोयल ने कहा कि वह भविष्य में ऐसे नए प्रयोग करना चाहते हैं, जिनमें अधिक जोखिम लेने की जरूरत होती है। उनके अनुसार, इटरनल को इस समय ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो मुख्य बिजनेस पर अनुशासित तरीके से फोकस करे।

अल्बिंदर ढींडसा को सौंपी गई कमान

नए ग्रुप CEO अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की ऑपरेशनल जरूरतों और रणनीतिक फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने ब्लिंकिट के अधिग्रहण और उसे ब्रेक-ईवन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

ब्लिंकिट पर रहेगा फोकस

कंपनी के मुताबिक, अल्बिंदर ढींडसा की अगुवाई में ब्लिंकिट इटरनल के लिए प्राथमिकता बना रहेगा। उनकी नेतृत्व क्षमता और ऑपरेशनल अनुभव को देखते हुए कंपनी को ग्रोथ के अगले चरण में ले जाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।