Eternal ग्रुप (Zomato) के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने छोड़ा CEO पद, जानें अब किसे सौंपी जिम्मेदारी
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) में बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अल्बिंदर ढींडसा को तत्काल प्रभाव से इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है।
दीपिंदर गोयल ने क्यों छोड़ा ग्रुप CEO पद ?
दीपिंदर गोयल ने शेयरहोल्डर्स को लिखे पत्र में कहा कि वह ग्रुप CEO का पद छोड़ रहे हैं, लेकिन वाइस चेयरमैन के रूप में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बने रहेंगे। उन्होंने अल्बिंदर ढींडसा को इटरनल का नया ग्रुप CEO नियुक्त किए जाने की जानकारी दी। अपने फैसले को लेकर गोयल ने कहा कि वह भविष्य में ऐसे नए प्रयोग करना चाहते हैं, जिनमें अधिक जोखिम लेने की जरूरत होती है। उनके अनुसार, इटरनल को इस समय ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो मुख्य बिजनेस पर अनुशासित तरीके से फोकस करे।
अल्बिंदर ढींडसा को सौंपी गई कमान
नए ग्रुप CEO अल्बिंदर ढींडसा कंपनी की ऑपरेशनल जरूरतों और रणनीतिक फैसलों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने ब्लिंकिट के अधिग्रहण और उसे ब्रेक-ईवन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
ब्लिंकिट पर रहेगा फोकस
कंपनी के मुताबिक, अल्बिंदर ढींडसा की अगुवाई में ब्लिंकिट इटरनल के लिए प्राथमिकता बना रहेगा। उनकी नेतृत्व क्षमता और ऑपरेशनल अनुभव को देखते हुए कंपनी को ग्रोथ के अगले चरण में ले जाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
What's Your Reaction?