अचानक घर में मिला एक पेपर, अब हो गया मालामाल!

सबसे पहले 1987 में 20 शेयर खरीदे गए और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे गए, जिसकी उस समय कीमत 10 रुपये प्रति शेयर थी।

Mar 12, 2025 - 14:29
 33
अचानक घर में मिला एक पेपर, अब हो गया मालामाल!
Advertisement
Advertisement

एक व्यक्ति को अचानक घर पर एक दस्तावेज मिला, उसे समझ नहीं आया कि यह क्या है? व्यक्ति ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शेयर किया और विशेषज्ञों से मदद मांगी। इस दस्तावेज की क्या वजह हो सकती है? आपको पूरी खबर बताते हैं,

रतन ढिल्लों नाम के यूजर ने X पर दो दस्तावेज शेयर करते हुए लिखा, 'हमें ये कागजात घर पर मिले, लेकिन मुझे शेयर बाजार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कोई विशेषज्ञ कृपया हमें सलाह दे कि क्या हमारे पास अभी भी ये शेयर हैं? दरअसल रतन ढिल्लों ने शेयर खरीदने के दो दस्तावेज शेयर किए हैं। कागज में लिखा है कि उनके परिवार ने 1987 से 1992 के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के 30 शेयर खरीदे थे। सबसे पहले 1987 में 20 शेयर खरीदे गए और फिर 1992 में 10 शेयर खरीदे गए, जिसकी उस समय कीमत 10 रुपये प्रति शेयर थी। लेकिन ये दस्तावेज करीब 30 साल पुराने हैं और उस समय डिजिटल फॉर्मेट नहीं था, शेयर खरीदने पर इसी तरह के बॉन्ड जारी किए जाते थे।

यानी रतन ढिल्लों के परिवार ने करीब 30 साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के करीब 30 शेयर खरीदे थे, जो इस दस्तावेज में बताया जा रहा है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इस शेयर की कीमत इस समय कितनी है? एक यूजर ने कमेंट किया कि पिछले 30 सालों में RIL के शेयरों का 3 बार विभाजन हुआ है और दो बार बोनस दिया गया है, उस हिसाब से आज की तारीख में शेयरों की संख्या करीब 960 हो जानी चाहिए थी। अगर इसे RIL के मौजूदा भाव से गुणा करें तो कीमत करीब 11.88 लाख रुपये होती है।

यानी करीब 30 साल पहले रतन ढिल्लों के परिवार ने करीब 300 रुपये में RIL के 30 शेयर खरीदे थे, जिनकी कीमत अब बढ़कर 11.88 लाख रुपये हो गई है। दरअसल, ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, किसी के दादा या पिता ने फिजिकल फॉर्मेट में शेयर खरीदे थे और परिवार वालों को इसकी जानकारी ही नहीं थी। कई दशक बाद घर की सफाई के दौरान या किसी और तरीके से वो दस्तावेज बेटे और पोते को मिल गया, जिसकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई है।

गौरतलब है कि रतन को सबसे पहले इस दस्तावेज को डिजिटल फॉर्म में ट्रांसफर करवाना होगा, इसके लिए उन्हें उस व्यक्ति के दस्तावेज जमा करवाने होंगे जिसके नाम पर ये शेयर हैं और परिवार के सदस्यों के दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। फिर ये शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे। जिसके बाद परिवार के सदस्य इसे कैश करवा सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow