इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामला : बेंगलुरु पुलिस ने सुभाष की पत्नी निकिता को गुरुग्राम से किया गिरफ्तार
गौरतलब हो कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने कुछ दिनों पहले निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है। इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता को बेंगलुरु पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया साथ ही निकिता की मां और भाई को इंजीनियर अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद तीनों आरोपियों को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब हो कि एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने कुछ दिनों पहले निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
डीसीपी व्हाइट फील्ड डिवीजन शिवकुमार के अनुसार तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने आगे बताया कि उन पर अतुल के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए 3 करोड़ रुपये और उसके बेटे से मिलने के अधिकार के लिए 30 लाख रुपये मांगने का आरोप है।
What's Your Reaction?