राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, इलाके में छिपे 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा
सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों का तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, माना जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बीरंथुब इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों का तरफ से सर्च अभियान चलाया जा रहा है, माना जा रहा है कि इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं।
बता दे, सुरक्षाबलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, बताया जा रहा है कि इलाके में भारी बर्फबारी और फिसलन भरी जमीन के कारण अभियान में सुरक्षाबलों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल सेना ड्रोन और थर्मल इमेजिंग डिवाइस की मदद से आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता लगाने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?