गुरदासपुर में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी घायल
पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया

पंजाब : गुरदासपुर में बीते दिनों पंजाब वॉच कंपनी की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपी को धर दबोचा है।
दरअसल वॉच कंपनी की दुकान पर फायरिंग मामले को लेकर पुलिस सतर्क थी और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही थी। आज सुबह पुलिस टीम को एक संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते दिखाई दिया, पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने उसकी घेरा बंदी की।
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
What's Your Reaction?






