Elon Musk ने रचा इतिहास, Tesla का नया रोबोट हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह करेगा सारे काम

इंसान अपने जैसा काम करने वाला रोबोट बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है।  अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने हूबहू इंसानों के जैसे चलने-फिरने और बात करने में माहिर रोबोट बना दिया है।

Oct 12, 2024 - 11:58
 15
Elon Musk ने रचा इतिहास, Tesla का नया रोबोट हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह करेगा सारे काम
Advertisement
Advertisement

इंसान अपने जैसा काम करने वाला रोबोट बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है। अमेरिकी बिजनेसमैन और टेस्ला के मालिक एलन मस्क(Elon Musk) ने हूबहू इंसानों के जैसे चलने-फिरने और बात करने में माहिर रोबोट बना दिया है। टेस्ला ने humanoid रोबोट Optimus को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। एलन मस्क ने इसे लेकर दावा किया कि यह रोबोट वह सब कर सकता है जो इंसानी दिमाग सोच सकता है। 

20 से 30 हजार डॉलर के बीच होगी किमत 

मस्क ने बताया कि ,टेस्ला की तरफ से रोबोट की कीमत 20 हजार डॉलर और 30 हजार डॉलर के बीच रखी गई है। मस्क ने रोबोट की खासियत बताते हुए कहा कि ये आपके साथ चल सकता है और ये इससे आप कोई भी टास्क करवा सकते है। छोटी चीजों के अलावा ये रोबोट सभी प्रकार के टास्क कर सकता है। ये आपके घर का ध्यान रखने से लेकर बच्चों की देखभाल तक कर सकेंगे और भविष्य में ये रोबोट्स हमारे आपके बहुत से काम को आसान बनाएंगे। बता दें कि कंपनी ने पहली बार Optimus को साल 2021 में पेश किया था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow