राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव का ऐलान, 24 अक्टूबर को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने दो राज्यों की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की चार सीटें शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने दो राज्यों की पांच राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही इन सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें पंजाब की एक और जम्मू-कश्मीर की चार सीटें शामिल हैं। पंजाब की सीट संजीव अरोड़ा के विधायक बनने के बाद सांसद पद से इस्तीफा देने के कारण जून 2025 में खाली हुई थी। वहीं जम्मू-कश्मीर की चार सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह, और नजीर अहमद लावे के रिटायरमेंट के चलते खाली हुई हैं।
इन सभी पांचों सीटों के लिए वोटिंग 24 अक्टूबर 2025 को कराई जाएगी। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू हो गया है।
What's Your Reaction?