SIR को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, देशभर में SIR की तारीखों को लेकर हो सकता है एलान
दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम सवा 4 बजे SIR की तारीखों का एलान करेगा, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी के नेतृत्व में पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग आज पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन यानि SIR का एलान करेगा, चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में शाम सवा 4 बजे SIR की तारीखों का एलान करेगा, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी के नेतृत्व में पूरी जानकारी साझा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस दौरान आयोग देश के 10 से 15 राज्यों में SIR कराने का ऐलान कर सकता है, पहले चरण में 10 से 15 राज्यों SIR होगी। यह वे राज्य होंगे जहां अगले एक साल में विधानसभा चुनाव होना हैं, बता दें आयोग ने SIR लागू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ हाल ही में दो बैठकें की हैं।
कई CEO ने अपनी पिछली SIR के बाद जारी की गई वोटर लिस्ट संबंधित राज्यों की वेबसाइट्स पर डाल दी है।
What's Your Reaction?