हरियाणा में सरकारी भर्तियों पर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कांग्रेस सांसद ने की थी शिकायत 

हरियाणा में आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी भर्तियों को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है।

Aug 22, 2024 - 11:43
 23
हरियाणा में सरकारी भर्तियों पर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, कांग्रेस सांसद ने की थी शिकायत 

हरियाणा में आचार संहिता के दौरान हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन की सरकारी भर्तियों को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने HSSC द्वारा खेल विभाग में 76 पदों की भर्ती पर सवाल उठाते हुए इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। इसके साथ ही, कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा पुलिस में 5600 कांस्टेबल पदों की भर्ती को लेकर भी चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

आचार संहिता का नहीं हुआ उल्लंघन 

शिकायत दर्ज होने पर राज्य सरकार से HSSC की इन भर्तियों की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई थी। चुनाव आयोग ने रिपोर्ट की जांच के बाद ये स्पष्ट किया है कि इस सरकारी भर्ती की प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू हो चुकी थीं। इसलिए आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ। हालांकि, राज्य में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने आदेश दिया है कि इन भर्तियों के परिणाम अब विधानसभा चुनावों के बाद ही घोषित किए जाएंगे, ताकि किसी पार्टी को अनुचित लाभ न मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow