ED का पंजाब में बड़ा Action, इमिग्रेशन कंपनियों के खिलाफ कसा शिकंजा
ED के जालंधर जोनल ऑफिस ने लुधियाना और चंडीगढ़ में 5 कमर्शियल और रिहायशी परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स, इन्फोविज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और अन्य संस्थानों से जुड़े परिसर शामिल हैं।

अमेरिका से भारतीयों को निकाले जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। हाल ही मेंED ने पंजाब की 5 इमिग्रेशन कंपनियों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि इन फर्मों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अमेरिकी वीजा प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का आरोप है।
सूत्रों के मुताबिक ED के जालंधर जोनल ऑफिस ने लुधियाना और चंडीगढ़ में 5 कमर्शियल और रिहायशी परिसरों पर छापेमारी की, जिसमें रेड लीफ इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड, ओवरसीज पार्टनर एजुकेशन कंसल्टेंट्स, इन्फोविज सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन और अन्य संस्थानों से जुड़े परिसर शामिल हैं।
जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की जा रही है। पता चला है कि तलाशी के दौरान ED ने कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और 19 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
What's Your Reaction?






