पिछड़े वर्गों के कल्याण एंव सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पंजाब सरकार : डॉ बलजीत कौर

अल्पसंख्यक मंत्री डॉ बलजीत कौर की अध्यक्षता में अत्याचार एक्ट, 1989 को लागू करने और हाशीए पर पड़े भाईचारों को ऊंचा उठाने के उदेश्य से एक और महत्वपूर्ण पहलकदमियों के बारे में विचार-अदला बदली करने के लिए एक उच्च- स्तरीय मीटिंग बुलाई।

Aug 6, 2024 - 15:19
 9
पिछड़े वर्गों के कल्याण एंव सुरक्षा के लिए  प्रतिबद्ध है पंजाब सरकार : डॉ बलजीत कौर
पिछड़े वर्गों के कल्याण एंव सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है पंजाब सरकार : डॉ बलजीत कौर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार समाज के पिछड़े वर्गों के कल्याण एंव सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है। इसी लड़ी के अंतर्गत, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ बलजीत कौर की अध्यक्षता में अत्याचार एक्ट, 1989 को लागू करने और हाशीए पर पड़े भाईचारों को ऊंचा उठाने के उदेश्य से एक और महत्वपूर्ण पहलकदमियों के बारे में विचार-अदला बदली करने के लिए एक उच्च- स्तरीय मीटिंग बुलाई। मीटिंग में पुलिस विभाग के अतिरिक्त इंस्पेक्टर जनरल ( एआईजी) और अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

पीडितों को इंसाफ दिलाने के लिए नियुक्त किए जाए नोडल अधिकारी 

डा. बलजीत कौर ने हिदायत की कि ऐट्रोसिटी एक्ट, 1989 के अंतर्गत पीडितों को इंसाफ दिलाने के लिए राज्य स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए और इसके साथ ही जिला स्तर पर भी डिप्टी सुपरडैंट आफ पुलिस ( डी.एस.पी.) रैंक का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि ला अधिकारी भी नियुक्त किए जाए, जिससे पीडितों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में जनतक स्थानों पर नोडल अधिकारियों की सूची लगाई जाए और उनके नाम, मोबाईल नंबर की डायरेक्टरी भी जारी की जाए।

अम्बेडकर भवन के लिए दिए 5.93 करोड़ रुपए

 कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिला तरनतारन के डा. बी. आर. अम्बेडकर भवन के निर्माण के लिए 5.93 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध किया गया है। इस इमारत का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा, जो कि डा. बी. आर. अम्बेडकर की विरासत का सम्मान करने की तरफ एक अहम कदम है। इसके इलावा, अलग- अलग जिलों में मौजूदा अम्बेडकर ईमारतों की मुरम्मत और नवीनीकरन के लिए 2.00 करोड़ रुपए रखे गए है। विभागीय अधिकारियों को हिदायत की गई है कि वह मुरम्मत के कामों में तेजी लाए, ताकि यह यकीनी बनाया जा सके कि जिस उदेश्य के लिए डा. बी.आर. अम्बेडकर भवन बनाए गए है, उसकी पूर्ति की जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow