कहीं आपके बिस्तर पर तो नहीं है न टॉयलेट सीट से 17000 गुना ज्यादा बैक्टीरिया ? 

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार लोग अपने घरों और चादरों को कही भी उठाकर रख देते हैं। शोध के दौरान एक बेडशीट और पिलो कवर को 4 हफ्ते तक रखा गया उसके बाद इन चादर और तकिए को माइक्रोस्कोप से देखा गया है जिसमें साफ दिखाई दिया कि एक महीने पुरानी चादर में 1 करोड़ से ज्यादा बैक्टीरिया पनप रहे थे। 

Oct 12, 2024 - 04:08
Oct 12, 2024 - 02:04
 101
कहीं आपके बिस्तर पर तो नहीं है न टॉयलेट सीट से 17000 गुना ज्यादा बैक्टीरिया ? 

दिन भर की भागदौड़ के बाद इंसान को सुकून को अपने बिस्तर पर ही मिलता है लेकिन ऐसे में व्यक्ति को जब पता चले कि उसके पलंग पर बिछाने वाले बेड शीट और तकिए पर किसी टॉयलेट सीट के मुकाबले 17000 हजार ज्यादा बैक्टीरिया है तो ऐसे में वह व्यक्ति अचंभा में पड़ सकता है जी हां हम आज अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि किसी बेड पर बिछाने वाले चादर और तकिए में हजारों की संख्या में बैक्टीरिया हो सकता है जिससे बचने के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए ?

विज्ञान के एक शोध  से पता चलता है कि जितने बैक्टीरिया आपके बेडशीट और तकिए के कवर में होते हैं उतने तो टॉयलेट में भी नहीं होते हैं इनकी संख्या लाखों में होती है एक शोध के अनुसार कई बार हम लोग बेडशीट को पलंग के नीचे खींचकर जमीन पर नीचे रख देते हैं जिस कारण बेडशीट्स में लाखों बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। 

हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार लोग अपने घरों और चादरों को कही भी उठाकर रख देते हैं। शोध के दौरान एक बेडशीट और पिलो कवर को 4 हफ्ते तक रखा गया उसके बाद इन चादर और तकिए को माइक्रोस्कोप से देखा गया है जिसमें साफ दिखाई दिया कि एक महीने पुरानी चादर में 1 करोड़ से ज्यादा बैक्टीरिया पनप रहे थे। 


बता दें कि इसी तरह 3 हफ्ते पुरानी चादर में देखा गया तो  90 लाख बैक्टीरिया, 2 हफ्ते पुरानी चादर में 50 लाख बैक्टीरिया और 1 हफ्ते पुरानी चादर में 45 लाख बैक्टीरिया हो सकते हैं। 

जरा सोचिए हमारे बाल और चेहरा तकिए पर ही होते हैं जिसके कारण डेड स्किन और पसीना तकिए पर ही चिपके हुए होते हैं शोध में पाया गया कि 4 सप्ताह पुराने तकिए में 12 मिलियन बैक्टीरिया होते हैं एक हफ्ते पुराने तकिए में 50 लाख बैक्टीरिया होते हैं। इसलिए हमेशा बेडशीट और तकिये को नीचे जमीन पर रखने से बचना चाहिए।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow