अमृतसर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ के बाद दो नशा तस्करों को धर दबोचा
तलाशी के दौरान तस्करों ने पुलिस की टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाबी जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया। जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं फिलहाल दोनों को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव के दिशा-निर्देश पर राज्य में नशे के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के तहत प्रदेश की पुलिस काफी मुस्तैद नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तलाशी के दौरान तस्करों ने पुलिस की टीम के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाबी जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर घायल हो गया। जबकि दूसरे को मामूली चोटें आई हैं फिलहाल दोनों को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अमृतसर के तरनतारन रोड स्थित एक पार्क में रात करीब साढ़े तीन बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस पिछले तीन दिनों से इन तस्करों का पता लगा रही थी तभी अचानक बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि यह आरोपी तरनतारन रोड स्थित पार्क के आसपास देखे गए हैं जिसके बाद पुलिस टीमों ने प्लानिंग के साथ कार्रवाई शुरू कर दी।
What's Your Reaction?