लुधियाना में रोटी मांगने को लेकर विवाद, 10-15 युवकों ने ढाबा संचालक को बेरहमी से पीटा
यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने ढाबा संचालक सतपाल को चारों ओर से घेर लिया और उसके साथ मार-पीट करने लगे
लुधियाना में रोटी मांगने को लेकर एक विवाद के बाद 10-15 युवकों ने ढाबा संचालक को घेरकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, यह घटना रहो रोड का है। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद ढाबा बंद होने के बाद एक युवक द्वारा रोटी मांगने के बाद हुआ।
पीड़ित ढाबा संचालक ने बताया कि ढाबा बंद होने के बाद एक युवक ने रोटी की मांग की जिसके बाद उसने रोटी देने से मना कर दिया और मामले को शांत कर अपनी मां के साथ घर की ओर जा रहा था तभी वह युवक अपने 10-15 साथियों के साथ आया और उस पर हमला कर दिया।
यह पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने ढाबा संचालक सतपाल को चारों ओर से घेर लिया और उसके साथ मार-पीट करने लगे और जब उसके पिता उसे बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला कर दिया गया और उसकी मां के साथ भी धक्का मुक्की की गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?