उत्तरकाशी में मची तबाही, बाढ़ की चपेट में आया सेना का कैंप, कई जवान हुए लापता
धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई, बादल फटने की घटना के बाद हुई भीषण तबाही में कई लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं।
उत्तरकाशी में हर्षिल स्थित भारतीय सेना के कैंप से करीब 4 किलोमीटर दूर, धराली गांव में बादल फटने से तबाही मच गई, बादल फटने की घटना के बाद हुई भीषण तबाही में कई लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। बाढ़ के बाद पवित्र गंगोत्री धाम का सभी सड़क संपर्क टूट गया है।
इस आपदा के कारण पानी और मलबे का एक ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया और कई एजेंसियां इमरजेंसी हेल्प के लिए भेजी गई हैं। हरी शिला पर्वत स्थित सात ताल इलाके से खीर गंगा आती है, जहां से बादल फटा है, दाहिने तरफ़ धराली का इलाका है, बाएं तरफ़ हर्षिल का तेल गाट में आर्मी कैम्प है।
इस हादसे के समय धराली में स्थानीय और यात्रियों को मिलाकर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। इस भारी तबाही की चपेट में आर्मी कैंप भी आया, यहां पर आर्मी मेस और कैफे है, इस हादसे में कई जवानों के लापता होने की आशंका है।
What's Your Reaction?