Delhi : डॉग शेल्टर पर 10 करोड़ खर्च करेगी MCD, अगले बजट में होगा प्रावधान
देश में आवारा कुत्तों का मुद्दा लगातार चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट में इस पर कई दिनों तक चली सुनवाई के बीच अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है
देश में आवारा कुत्तों का मुद्दा लगातार चर्चा में है। सुप्रीम कोर्ट में इस पर कई दिनों तक चली सुनवाई के बीच अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है। आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए MCD तीन डॉग शेल्टर्स के विस्तार और उन्नयन पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
MCD अधिकारियों के अनुसार, यह राशि वित्त वर्ष 2026–27 के बजट में आवंटित की जाएगी। इस बजट का उपयोग डॉग शेल्टर्स के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, सुविधाएं बढ़ाने और उनके रखरखाव पर किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि शहर में कुत्तों की बड़ी आबादी को देखते हुए शेल्टर्स को अपग्रेड करना और उनके लिए नियमित बजट तय करना जरूरी हो गया है।
फिलहाल द्वारका में एक डॉग शेल्टर का निर्माण कार्य जारी है। इसकी शुरुआती क्षमता करीब 1,500 आक्रामक कुत्तों को रखने की होगी। MCD ने दिसंबर 2025 में द्वारका सेक्टर-29 में लगभग 2.5 एकड़ जमीन पर इस शेल्टर के निर्माण की घोषणा की थी। इसके अलावा बिजवासन और बेला रोड पर भी दो नए डॉग शेल्टर्स बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
प्रस्तावित शेल्टर्स में 14 और 40 केनेल होंगे। साथ ही, एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) केंद्रों की क्षमता बढ़ाने की भी योजना है। MCD का दावा है कि इन शेल्टर्स के तैयार होने से आवारा कुत्तों के प्रबंधन को मजबूती मिलेगी और आम लोगों की सुरक्षा में भी सुधार होगा।
MCD कमिश्नर अश्विनी कुमार ने पहले जानकारी दी थी कि अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच शहर में 54 हजार से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है। इसे समस्या के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?