Delhi : घने कोहरे से घिरी Delhi-NCR, नए साल पर और बढ़ेगी ठंड
नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे लोगों को सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने होंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है
नए साल के जश्न की तैयारी कर रहे लोगों को सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम करने होंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है। इस दौरान कोहरे को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 1 जनवरी को राजधानी में बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार को अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। ठंड और घने कोहरे के चलते सुबह के समय यात्रा करने वालों और वाहन चालकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
मंगलवार सुबह दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। दोपहर में धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने दिनभर ठिठुरन बढ़ाए रखी।
नए साल पर बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, जबकि 1 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 4 डिग्री तक गिरकर 18–20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री बढ़कर 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें, तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग से बचें तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
उधर, राजधानी के कई इलाकों में स्मॉग की परत भी देखी जा रही है। जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम के आसपास का AQI 396 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में आता है। ठंड, कोहरा और प्रदूषण- तीनों मिलकर नए साल की शुरुआत को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं।
What's Your Reaction?