दिल्लीः कार के बोनट पर बैठकर घूमने वाले 'स्पाइडरमैन' का कटा 26 हजार रुपये का चालान

स्कार्पियो कार के बोनट पर बैठकर दिल्ली में घूमना 'स्पाइडरमैन' को महंगा पड़ा और पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के लिए उसका 26 हजार रुपये का चालान किया है।

Jul 24, 2024 - 18:37
 65
दिल्लीः कार के बोनट पर बैठकर घूमने वाले 'स्पाइडरमैन' का कटा 26 हजार रुपये का चालान
Advertisement
Advertisement

स्कार्पियो कार के बोनट पर बैठकर दिल्ली में घूमना 'स्पाइडरमैन' को महंगा पड़ा और पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के लिए उसका 26 हजार रुपये का चालान किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिये शिकायत मिली कि द्वारका की सड़कों पर एक युवक स्पाइडरमैन की वेशभूषा में स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर घूम रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कार का पीछा किया और द्वारका के रामफल चौक के नजदीक उसे पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि स्पाइडरमैन की वेशभूषा वाले व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ निवासी आदित्य (20) के तौर पर की गई है जबकि कार महावीर एन्क्लेव निवासी गौरव सिंह (19) चला रहा था।

अधिकारी ने बताया कि वाहन के मालिक और चालक को खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने, सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने के आरोप में अभियोजित किया गया जिसमें अधिकतम 26 हजार रुपये जुर्माना या कारावास या दोनों सजा का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस सभी नागरिकों के लिए सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। अधिकारी ने कहा कि सड़क पर इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow