दिल्ली को मिला नया हेल्थ केयर मॉडल; 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का हुआ उदघाटन

पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी और सरोजिनी नगर स्थित डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

Jun 17, 2025 - 12:20
 31
दिल्ली को मिला नया हेल्थ केयर मॉडल; 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का हुआ उदघाटन

दिल्ली के लोगों को मंगलवार को 33 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 17 नए जन औषधि केंद्रों की सौगात मिली। सीएम रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्रियों, दिल्ली सरकार के मंत्रियों और भाजपा सांसदों ने अलग-अलग जगहों पर इनका उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू हुआ और करीब एक घंटे तक चला।

सीएम रेखा गुप्ता ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली बार एसोसिएशन कार्यालय के पीछे बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया, जबकि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के बाबर रोड स्थित डिस्पेंसरी और सरोजिनी नगर स्थित डिस्पेंसरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। वहीं, दिल्ली के पर्यटन, विकास और कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने विधानसभा क्षेत्र करावल नगर के खजूरी खास में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री ने भी किया उद्घाटन : इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने गुप्ता एन्क्लेव स्थित पुराने बारात घर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। वहीं, दिल्ली के गृह, ऊर्जा, शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी ए ब्लॉक स्थित एसएस मोटा सामुदायिक केंद्र में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।

किया तीखा हमला : तीस हजारी कोर्ट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 33 जगहों पर आरोग्य मंदिर और 17 जगहों पर जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। इसमें खास तौर पर जनता को कई सुविधाएं दी जाएंगी। दिल्ली में चल रहे मोहल्ला क्लीनिक का क्या हाल था और उसकी क्या हालत थी, यह सभी जानते हैं। पोर्टा केबिन में बने मोहल्ला क्लीनिक में स्वास्थ्य अधिकारी को प्रति मरीज वेतन मिलता था, न दवा मिलती थी और न ही चिकित्सा सुविधा।

बहुत बड़ा अंतर है : पिछली सरकार का स्वास्थ्य मॉडल भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा था। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर सीएजी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। पीएम मोदी ने दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए बहुत कुछ दिया है। केंद्र सरकार ने 5 साल पहले दिल्ली सरकार को 2400 करोड़ का अनुदान दिया था, लेकिन पिछली सरकार ने हमें यह सुविधा नहीं मिलने दी। हमें अगले साल मार्च तक 1139 आरोग्य मंदिर पूरे करने हैं, नहीं तो मार्च में फंड लैप्स हो जाएगा। जो काम 5 साल में पूरे होने थे, हमें उसे 8 महीने में पूरा करना है। आज के बने आरोग्य मंदिर और मोहल्ला क्लीनिक में बहुत फर्क है।

भाजपा सरकार ने की थी घोषणा: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने यमुना विहार के बी ब्लॉक में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शालीमार बाग के एपी ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। बता दें कि, भाजपा सरकार बनने के साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान बने मोहल्ला क्लीनिकों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदलने और कई जगहों पर नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। दिल्ली की भाजपा सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जो मोहल्ला क्लीनिक से भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।

दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे: आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को बीमारियों के इलाज के साथ-साथ छोटी-मोटी सर्जरी भी मिल सकेगी। दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं और अब दिल्ली सरकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रही है। मंगलवार को एक साथ 33 आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता को समर्पित किए गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow