Delhi : JNU में PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने दर्ज कराया केस 

सोमवार को जेएनयू परिसर में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत नामंजूर किए जाने के बाद कुछ छात्रों ने खुलेआम उग्र नारेबाजी की। 

Jan 7, 2026 - 08:07
Jan 7, 2026 - 08:08
 20
Delhi : JNU में PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, प्रशासन ने दर्ज कराया केस 

दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कुछ छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में जेएनयू प्रशासन ने केस दर्ज करा दिया है। प्रशासन ने साफ कहा है आपत्तिजनक नारे लगाए जाने के मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय पढ़ाई, नए विचार और इनोवेशन की जगह होते हैं, न कि नफरत फैलाने का अड्डा है। अभिव्यक्ति की आज़ादी सबको है लेकिन उसके नाम पर हिंसा, कानून तोड़ने या देश-विरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं इस घटना में शामिल पाए गए छात्रों पर तुरंत निलंबन, निष्कासन और विश्वविद्यालय से हमेशा के लिए बाहर किए जाने जैसी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि सोमवार को जेएनयू परिसर में कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली हिंसा मामले में आरोपी शरजील इमाम और उमर खालिद की जमानत नामंजूर किए जाने के बाद कुछ छात्रों ने खुलेआम उग्र नारेबाजी की। 

इस घटना के बाद कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि "वहां लोग शिक्षा हासिल करने जाते हैं। राजनीति करनी है तो छात्र राजनीति करिए। वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, "कई बार होता है कि कोर्ट के जजमेंट के खिलाफ कुछ लोग या समूह खड़े होते हैं आप उसके खिलाफ विरोध भी कर सकते हैं लेकिन किसी चीज के आड़ में ऐसे अपशब्द उपयोग करना ये सिर्फ पीएम मोदी और गृह मंत्री की बात नहीं है लेकिन किसी सामान्य व्यक्ति के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है,  हम इसकी निंदा करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow