दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा से किया गिरफ्तार, छात्राओं से छेड़छाड़ का है आरोप
वसंतकुंज स्थित प्रबंधन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष चैतन्यानंद ने संस्थान के अंदर अपने वफादारों का एक नेटवर्क बनाया था और उन्हें ऐसे पदों पर नियुक्त किया था जिनके लिए वे योग्य भी नहीं थे।
दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान में छात्राओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसकी गिरफ्तारी आगरा के एक होटल से हुई है। छात्राओं के आरोप के बाद से ही आरोपी की पुलिस तलाश कर रही थी, उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार आगरा और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
पुलिस के मुताबिक छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी चैतन्यानंद पिछले कई दिनों से आगरा में छिपा था, फिलहाल उससे मामले में पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली के वसंतकुंज स्थित प्रबंधन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष चैतन्यानंद ने संस्थान के अंदर अपने वफादारों का एक नेटवर्क बनाया था और उन्हें ऐसे पदों पर नियुक्त किया था जिनके लिए वे योग्य भी नहीं थे।
What's Your Reaction?