Delhi-NCR वालों को नए साल के मौके पर मिला गिफ्ट, जानें कितनी सस्ती हो गई CNG और PNG…

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा पाइपलाइन टैरिफ में किए गए बदलावों से उपभोक्ताओं को राहत मिली है। थिंक गैस ने CNG और घरेलू PNG की कीमतें कम कर दी हैं।

Dec 31, 2025 - 19:24
Dec 31, 2025 - 19:24
 30
Delhi-NCR वालों को नए साल के मौके पर मिला गिफ्ट, जानें कितनी सस्ती हो गई CNG और PNG…

भारत के नेचुरल गैस सेक्टर से आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) द्वारा पाइपलाइन टैरिफ में किए गए हालिया बदलाव का असर अब सीधे ग्राहकों की जेब पर दिखने लगा है। देश की कई सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों ने CNG और घरेलू PNG (पाइप्ड कुकिंग गैस) के दाम घटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सिटी गैस कंपनियों में थिंक गैस ने सबसे पहले कदम बढ़ाया है। कंपनी ने 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाली नई टैरिफ व्यवस्था से पहले ही कई राज्यों में CNG और घरेलू PNG की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक, यह फैसला उपभोक्ताओं को तुरंत राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।

अन्य कंपनियां भी घटा सकती हैं दाम

सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में इंडियन ऑयल-अडाणी गैस, गुजरात गैस, महानगर गैस जैसी अन्य बड़ी सिटी गैस कंपनियां भी कीमतों में कमी की घोषणा कर सकती हैं। PNGRB ने 16 दिसंबर को नेचुरल गैस पाइपलाइनों के लिए एक नया और सरल टैरिफ ढांचा जारी किया था, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा।

टैरिफ सिस्टम में क्या बदला?

नए नियमों के तहत सबसे अहम बदलाव दूरी-आधारित टैरिफ जोन को लेकर किया गया है। पहले देश को तीन टैरिफ जोन में बांटा गया था। अब इन्हें घटाकर सिर्फ दो जोन कर दिया गया है। इसी के साथ सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि CNG और घरेलू PNG उपभोक्ताओं के लिए अब पूरे देश में एक समान दर लागू होगी।

अब हर जगह एक जैसी दर

नई व्यवस्था के अनुसार, गैस स्रोत से दूरी चाहे जितनी भी हो, CNG और घरेलू PNG के लिए जोन-1 की दर ही लागू होगी। यह दर लगभग 54 रुपये प्रति MMBTU तय की गई है। पहले दूर-दराज के इलाकों में पाइपलाइन टैरिफ ज्यादा होने के कारण CNG और PNG महंगी पड़ती थी, लेकिन अब इस अंतर को खत्म कर दिया गया है।

दूरदराज के इलाकों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

ऊर्जा विशेषज्ञों का मानना है कि इस बदलाव से छोटे शहरों और दूरस्थ राज्यों में CNG और PNG की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट आएगी। इससे -

  • वाहन चलाने की लागत घटेगी
  • घरेलू रसोई का खर्च कम होगा
  • स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा
  • वायु प्रदूषण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी
  • उद्योग जगत ने किया फैसले का स्वागत

गैस इंडस्ट्री से जुड़े संगठनों और कंपनियों ने PNGRB के इस फैसले की सराहना की है। उनका कहना है कि एकसमान टैरिफ से देशभर में नेचुरल गैस बाजार में समानता आएगी और नए इलाकों में सिटी गैस नेटवर्क का विस्तार तेज होगा।

उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा नया साल

कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आ रही है। CNG और PNG सस्ती होने से न केवल जेब पर बोझ कम होगा, बल्कि देश में साफ-सुथरे और पर्यावरण अनुकूल ईंधन को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सरकार ने 100 Mg से अधिक निमेसुलाइड के मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री पर लगाई रोक...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow