दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, AQI गंभीर होने पर फिर GRAP-3 लागू

घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को लाइट व इंडिकेटर जलाकर सावधानी से सफर करना पड़ा।

Jan 17, 2026 - 08:54
 18
दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, AQI गंभीर होने पर फिर GRAP-3 लागू

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा। कई इलाकों में कोहरा इतना घना रहा कि विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। तापमान में लगातार गिरावट के कारण पूरा एनसीआर सर्दी की चपेट में है। घने कोहरे की वजह से यातायात पर भी बड़ा असर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिला। हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए और वाहन चालकों को लाइट व इंडिकेटर जलाकर सावधानी से सफर करना पड़ा।

पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और भारी बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। इसके कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी

दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है। कई इलाकों में पारा 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। सफदरजंग और अयानगर में न्यूनतम तापमान 4.3°C, जबकि पलाम और लोधी रोड पर 4.7°C रिकॉर्ड किया गया। IMD के मुताबिक, अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा बना रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 21-23°C और रात का तापमान 6-8°C रहने की उम्मीद है। 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब पहुंच सकता है।

प्रदूषण ने बढ़ाई मुश्किलें

ठंड और कोहरे के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार सुबह कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। चांदनी चौक में स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां AQI 500 के करीब पहुंच गया।

GRAP-3 फिर से लागू

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने NCR में तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III (Severe श्रेणी) के सभी उपाय लागू कर दिए हैं। इसके साथ ही Stage-I और Stage-II के प्रतिबंध भी जारी रहेंगे। IMD और IITM की भविष्यवाणी के अनुसार, धीमी हवाओं और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI 400 के पार जा सकता है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow